Table of Contents
11 Vastu for Sukh Samrddhi
इन बाथो को ध्यान रखें तो सुख समृद्धि होगा|
1.मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |
2.सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |
3.छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं.. हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |
4.फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें ल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |
5.माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |
6.माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |
7.रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |
8.वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |
9.रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |
10.स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |
11.कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |
ध्यान रखें : ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी|
Take care of these words then there will be happiness and prosperity
1.Never keep dustbin near the main door, it will make neighbors enemies.
2.Do not give milk, curd or onion to anyone at the time of sunset, it ends the barakkat of the house.
3.Never wash grains or bedding on the terrace.. Yes, you can dry it, it starts spoiling the relationship with the in-laws.
4.Eat a lot of fruits are good for health, but do not put its peels in the dustbin, but throw it out, it will benefit from friends.
5.Make kheer containing sugar candy at home once in a month and eat it together with the family, that is, when the whole family gathers in the house, eat kheer at the same time, then Goddess Lakshmi is soon pleased.
6.Once in a month, take some sweets to your office and eat it with your companions or with the servants under you, then there will be wealth.
7.Keep a bucket filled in the kitchen before sleeping at night, it gives quick relief from debt and if you keep the bucket filled in the bathroom, then there will be no obstacle in the path of progress in life.
8.Do eat any yellow thing in the house on Thursday, but do not eat green thing on Thursday, and eat green thing on Wednesday, but do not eat yellow thing at all, it will increase happiness and prosperity.
9.Never keep false utensils at night, you can keep them out of the water, you will be saved from harm.
10.Do not use wet towels after bath or the ones used the day before, because of this, the child becomes stubborn and starts separating from the family, so use only clean and dry towel daily.
11.Never leave the whole family together in the journey, go back and forth, this will increase the fame.
Keep in mind: There are many such bad omens, if we take care of it, then we will not face any problem in life and happiness and prosperity will increase.
…. ….