Table of Contents
Best 10 Deepavali Puja items to Become Wealthy
दीपावली पर : इन 10 चीजों में से 1 दीपावली से पहले लाएं घर, भरी रहेगी तिजोरी । तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें घर में रखने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है। सही तरीके से पूजन करके इन 10 में से एक भी धन स्थान पर रखें लेंगे तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी |
इन 10 चीजों में से 1 दीपावली/Deepavali से पहले लाएं घर, भरी रहेगी तिजोरी ।
1.हत्था जोड़ी
किसी भी शनिवार व मंगलवार हत्था जोड़ी घर ले आएं। इस जड़ को लाल रंग के कपड़े में बांध लें। इसके बाद घर की तिजोरी में रख दें।
2.श्री यंत्र
श्री यंत्र में मां लक्ष्मी सहित 33 कोटि देवी-देवता विराजमान है। इसकी पूजा करने और घर में धन संग्रह के स्थान पर रखने से कभी पैसों की कमी नहीं होती।
3.मोती शंख
इस शंख को विधि-विधान से पूजन करें यदि तिजोरी में रखा जाए तो घर, कार्यस्थल, व्यापार स्थल और भंडार में पैसा टिकने लगता है।
4.लक्ष्मी कौड़ि
शुक्रवार के दिन पीली कौड़ियां की पूजा करके लाल कपड़े में बांधे। फिर इन्हें धन स्थान यानी लाॅकर या तिजोरी में रखें।
5.गोमती चक्र
आकर्षण और स्थायित्व के लिए इसका उपयोग किया जाता है। 11 गोमती चक्र पीले वस्त्र में लपेट कर तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती।
Know More 20 Powerful Benefits and Lakshmi Mantra on Diwali
6.आंकड़े की जड़
शुक्रवार को शुभ समय में सफेद आंक की जड़ का पूजन करके तिजोरी में रखना धनदायक माना गया है।
7.एकाक्षी नारियल
नारियल में एक ही आंख होती है। जिसे एकाक्षी नारियल कहते है। एकाक्षी नारियल घर में रखने से कभी लक्ष्मी की कमी नहीं होती है।
8.दक्षिणावर्ती शंख
शुक्रवार के दिन इस शंख की पूजा करके उसमें दूध, गंगा जल, भरकर घर में छिड़क करने से दुर्भाग्य दूर होता है और धन की कमी नहीं होती है।
9.लघु नारियल
इसकी विधि-विधान से पूजा करें लाल कपड़े में बांधकर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की नजर इस पर न पड़े। इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
10.कमल कट्टा
कमल कट्टा कमल से निकलने वाला एक तरह का बीज है, इस चीज़ को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। इसे घर के पूजन स्थान पर रखना चाहिए।
According to Tantra Shastra, there are some things that by keeping in the house there is never a shortage of money. If you keep any one of these 10 wealth places by worshiping in the right way, then the blessings of Mother Lakshmi will remain forever.
Best 10 Deepavali Puja items to Become Wealthy
1.Hatha Jodi
Bring the Hatha Jodi home on any Saturday and Tuesday. Tie this root in a red cloth. After that keep it in the safe of the house.
2.Shri Yantra
In the Shri Yantra, there are 33 categories of deities including Goddess Lakshmi. There is never a shortage of money by worshiping it and keeping it at the place of collection of money in the house.
3. Pearl Conch
Worship this conch with law and if it is kept in the vault, then money starts accumulating in the house, workplace, business place and store.
4.Lakshmi Kauri
On Friday, worship yellow cowries and tie them in red clothes. Then keep them in the money place i.e. locker or safe.
5.Gomti Chakra
It is used for attractiveness and durability. 11 Gomti chakra wrapped in a yellow cloth and kept in the vault never lacks money.
6. Root of the Aankade
Worshiping the root of the white number in the auspicious time on Friday and keeping it in the vault is considered auspicious.
7.Ekaakshee Naariyal
Coconut has only one eye. Which is called single coconut. There is never a shortage of Lakshmi by keeping a single coconut in the house.
8.Dakshinaavartee Shankh
After worshiping this conch on Friday, filling it with milk, Ganga water, and sprinkling it in the house removes bad luck and there is no shortage of money.
9.Laghu Naariyal
Worship it according to the law and should be tied in a red cloth and kept in such a place where no one can see it. Maa Lakshmi is pleased by this remedy.
10.lotus Katta
Kamal Katta is a kind of seed coming out of lotus, this thing is considered very miraculous. It should be kept at the place of worship of the house.
…. ….