Share:

Best Day for Nails and Hair Cut

Best Day for Nails and Hair Cut

ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार जानिए किस दिन

नाखून, दाढ़ीबाल कटवाने से होता है क्या असर !

हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी भी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी। माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र ….

1.सोमवार

सोमवार का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।

2.मंगलवार

मंगलवार को बाल कटवानादाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।

Know More Vyapar Vridhi Ke 8 Saral Upay

3.बुधवार

बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।

4.गुरुवार

गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।

5.शुक्रवार

शुक्रवार ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।

6.शनिवार

शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।

7.रविवार

रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

 

…. Praying_Emoji_grande Praying_Emoji_grande ….