सोमवार के दिन क्या करे और क्या न करे!
Monday what to do and what not to do !
1) सोमवार के दिन तेल मर्दन करने से कान्ति बढती है।
2) सोमवार के दिन प्रतिपदा, षष्ठी, एकादशी, तिथियों या, रोहिणी, पुष्य, अनुराधा, मृगशिरा, और श्रवण नक्षत्रो के होने से “सर्वाथ॔सिद्धि” योग बनता है जो सभी कार्यों के लिए श्रेष्ठ होता है ।
3) सोमवार के दिन बाल /दाढ़ी काटने या कटाने से शिवभक्ति की हानि होती है । पुत्र की कामना वाले या एक पुत्रवाले पिता को सोमवार के दिन कदापि बाल नहीं कटवाना चाहिये ।
4) सोमवार के दिन उजला रंग का वस्त्र धारण करे ! काला, नीला, हरा, रंग का त्याग करना चाहिए ।
5) सोमवार को क्या करें : सरकारी नौकरी वालों को पद ग्रहण करने के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है । गृह शुभारंभ, लेखनादि कार्य, मेडिकल शिक्षा, सौंदर्य प्रसाधन, औषधि निर्माण व योजना संबंधित, आभूषण धारण, तेल लगाना, हजामत बनाना, नया जूता पहनना शुभ है ।
Know More Shiva Panchakshara Stotram
6) व्यापार संबंधित : कृषि, गाय, भैस, दूध, घी, डेयरी, फार्म, औषधि, तरल पदार्थ, शंख, मोती, धन संपदा, सौंदर्य प्रसाधन, सुगंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय, विदेशी पत्राचार आदि शुभ है ।
7) दिशाशूल : सोमवार को पूर्व दिशा और अग्निकोण का दिशाशूल होता है यदि यात्रा अत्यन्त आवश्यक हो दर्पण देखकर प्रस्थान करें।
…. ….