Linga Mudra Benefits
लिंग मुद्रा के विधि और लाभ !
लिंग मुद्रा के विधि
1.किसी भी ध्यानात्मक आसन में बैठ जाएँ |
2.दोनों हाथों की अँगुलियों को परस्पर एक-दूसरे में फसायें (ग्रिप बनायें)
3.किसी भी एक अंगूठे को सीधा रखें तथा दूसरे अंगूठे से सीधे अंगूठे के पीछे से लाकर घेरा बना दें |
लिंग मुद्रा के सावधानियाँ
1.लिंग मुद्रा से शरीर मे गर्मी उत्पन्न होती है, इसलिए इस मुद्रा को करने के पश्चात् यदि गर्मी महसूस हो तो तुरंत पानी पी लेना चाहिए |
2.लिंग मुद्रा को नियत समय से अधिक नही करना चाहिए अन्यथा लाभ के स्थान पर हानि संभव है |
Know More Shunya Mudra Benefits
3.गर्मी के मौसम में इस मुद्रा को अधिक समय तक नहीं करना चाहिए |
4.पित्त प्रकृति वाले व्यक्तियों को लिंग मुद्रा नही करनी चाहिए |
लिंग मुद्रा करने का समय व अवधि
1.लिंग मुद्रा को प्रातः-सायं 16-16 मिनट तक करना चाहिए |
लिंग मुद्रा के चिकित्सकीय लाभ
1.सर्दी से ठिठुरता व्यक्ति यदि कुछ समय तक लिंग मुद्रा कर ले तो आश्चर्यजनक रूप से उसकी ठिठुरन दूर हो जाती है |
2.लिंग मुद्रा के अभ्यास से जीर्ण नजला, जुकाम, साइनुसाइटिस, अस्थमा व निमन् रक्तचाप का रोग नष्ट हो जाता है | इस मुद्रा के नियमित अभ्यास से कफयुक्त खांसी एवं छाती की जलन नष्ट हो जाती है |
Know More Surya Namaskar
3.यदि सर्दी लगकर बुखार आ रहा हो तो लिंग मुद्रा तुरंत असरकारक सिद्ध होती है |
4.लिंग मुद्रा के नियमित अभ्यास से अतिरिक्त कैलोरी बर्न होती हैं परिणाम स्वरुप मोटापा रोग समाप्त हो जाता है |
5.लिंग मुद्रा पुरूषों के समस्त यौन रोगों में अचूक है । इस मुद्रा के प्रयोग से स्त्रियों के मासिक स्त्राव सम्बंधित अनियमितता ठीक होती हैं |
6.लिंग मुद्रा के अभ्यास से टली हुई नाभि पुनः अपने स्थान पर आ जाती हैं |
लिंग मुद्रा के आध्यात्मिक लाभ
1.यह मुद्रा पुरुषत्व का प्रतीक है इसीलिए इसे लिंग मुद्रा कहा जाता है। लिंग मुद्रा के अभ्यास से साधक में स्फूर्ति एवं उत्साह का संचार होता है |
2.यह मुद्रा ब्रह्मचर्य की रक्षा करती है, व्यक्तित्व को शांत व आकर्षक बनाती है जिससे व्यक्ति आन्तरिक स्तर पर प्रसन्न रहता है ।
…. ….